उत्तराखंड

Dehradun: सुरेंद्र कुकरेती बने उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष, एक दिवसीय विशेष अधिवेशन में घोषणा

उत्तराखंड क्रांति दल के एक दिवसीय विशेष अधिवेशन में सुरेंद्र कुकरेती को दल का केंद्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अधिवेशन में गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने सहित 25 प्रस्ताव पास किए गए। कुआंवाला में हुए अधिवेशन में दल के निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत ने दल के केंद्रीय अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र कुकरेती के नाम का प्रस्ताव रखा, शक्ति शैल कपरवान ने कुकरेती के नाम के प्रस्ताव का अनुमोदन किया और पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने केंद्रीय अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र कुकरेती के नाम की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारी के रूप में मजबूत स्तंभ सुरेंद्र कुकरेती निश्चित तौर पर उत्तराखंड क्रांति दल को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और उत्तराखंड के शहीदों एवं राज्य आंदोलनकारी के सपने को साकार करेंगे

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा, दल ने जो अहम जिम्मेदारी दी है, उस पर खरा उतरेंगे। अधिवेशन में संरक्षक नारायण सिंह, संरक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी, खड़क सिंह बगड़वाल, विजय ध्यानी, जयप्रकाश उपाध्यक्ष, शांति प्रसाद, पंकज व्यास, राजेंद्र बिष्ट, रेखा मियां, प्रमिला रावत, शकुंतला रावत, राजेश्वरी रावत, गणेश कला, मनोज कंडवाल आदि मौजूद रहे। संचालन किरण रावत ने किया।

अधिवेशन में यह प्रस्ताव किए गए पास

प्रदेश में सशक्त भू-कानून लागू हो

प्रदेश में मूल निवास 1950 लागू किया जाए

प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा बेहतर की जाए

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास कल्याण की विभिन्न योजनाएं लागू की जाएं

300 यूनिट बिजली आवासीय प्रयोजन के लिए मुफ्त दी जाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button