चमोली । आपदा प्रभावित जोशीमठ के रेड जोन के तहत चिन्हित घर जिनका भुगतान हो चुका है उनका ध्वस्तीकरण किया जायेगा। लोक निर्माण विभाग और तहसील प्रशासन द्वारा सिंहधार वार्ड में घरों के ध्वस्तीकरण के लिए सर्वे किया गया। पूर्व में भी सिंहधार, मनोहरबाग, गांधीनगर वार्ड के 07 भवनों के ध्वस्तीकरण का इस्टीमेट प्रशासन द्वारा शासन को भेजा जा चुका है।
जोशीमठ भू-धंसाव में क्षतिग्रस्त हुए 217 भवनों का सरकार द्वारा भुगतान किया जा चुका है। इसके अलावा कई भवन जो रेड जोन में है उनके मुवावजे की प्रक्रिया फिलहाल रोकी गयी है। सरकार द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों के क्षतिग्रस्त भवन जिनका भुगतान हो चुका है उनके ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया के तहत इस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। जो भवन सड़क के नजदीक है उनका ध्वस्तीकरण मशीनों से किया जायेगा और जो भवन सड़क से दूर है उन भवनों को मैनुअल तरीके से तोड़ने की योजना है।
आज सिंहधार वार्ड की कुछ भवनों का सर्वे कर प्रशासन की टीम से उनके ध्वस्तीकरण के लिए इस्टीमेट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जनवरी 2023 में जोशीमठ में भू-धंसाव की आपदा के बाद लगभग 800 से अधिक आवासीय और व्यवसायिक भवन भू-धंसाव की चपेट में आ गए थे जिसके बाद सरकार द्वारा क्षतिग्रस्त भवनों को चिन्हित किया गया था और पूरे नगर को जोनों में बांटा गया था। हालांकि कुछ भवनों का मुआवजा भवन स्वामियों को मिल चुका है लेकिन जमीनों का भुगतान होना बाकी है। इसके अलावा नगर के स्थिरीकरण पर कार्य होना अभी भी बाकी है और जिन भवन स्वामियों को उनके भवन का भुगतान नहीं हुआ है उनका भुगतान होना भी बाकी है।
0 1 1 minute read