Nainitalउत्तराखंड
Trending

उत्तराखंड: 19 साल के शुभम ने 3 महीने पहले की थी शादी, जंगल में लटकी मिली लाश, पत्नी से चल रही पूछताछ

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के टीपी नगर में सड़क किनारे जंगल में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली। मृतक युवक की शिनाख्त 19 वर्षीय शुभम कश्यप के रूप में हुई है, जिसकी तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। पुलिस टीम द्वारा मृतक की पत्नी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, पिछले रविवार को शाम के समय हल्द्वानी के टीपी नगर में कुछ लोगों ने सड़क के किनारे जंगल में एक पेड़ से लटकी हुई लाश देखी। इसके बाद, उन्होंने पुलिस इस बारे में सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड़ नीचे उतारकर कब्जे में लिया। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की और फिर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पत्नी के साथ किराए के मकान पर रह रहा था शुभम

पुलिस द्वारा की गई जांच में मृतक की शिनाख्त 19 वर्षीय शुभम कश्यप के रूप में हुई है। शुभम कश्यप उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर, बरेली का मूल निवासी था। शुभम कश्यप की बीते तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद शुभम और उसकी पत्नी हल्द्वानी के जीतपुर नेगी इलाके में एक किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, पहले दृष्टिकोण से यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि इस मामले में फिलहाल कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।

मृतक की पत्नी से की जा रही पूछताछ

हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि प्रारंभिक रूप से मामला सुसाइड का ही लग रहा है। हालांकि, पुलिस को शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं, पुलिस द्वारा इस मामले में मृतक की पत्नी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस ने मृतक के परिवार को भी मामले की जानकारी दे दी है। राजेश यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से मौत कारणों का पता चल सकेगा। मृतक के परिजनों के ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

शुक्रवार को भी मिली थी एक लाश

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को भी इसी जंगल में एक लगभग 30 वर्षीय युवक की लाश सड़ी-गली स्थिति में पाई गई थी। जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। इस मामले में भी मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। एक ही क्षेत्र में दो दिनों के भीतर दो लाशों के मिलने से इलाके में विभिन्न चर्चाएं हो रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button