रामनगर. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तारीख घोषित कर दी है. बोर्ड ने बताया है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किया जाएगा. यह फैसला पक्षा समिति की बैठक के बाद लिया गया. उत्तराखंड बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे.
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद इसे बोर्ड की वेबसाइटों – uaresults.nic.in. या ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा. नतीजे SMS से भी चेक किए जा सकेंगे.
इस साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 2,23,403 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है जिसमें से 1,13,690 छात्र-छात्राएं कक्षा 10वीं और 1,09,713 कक्षा 12वीं के हैं। 2024 में उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में कुल 89.14 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे जबकि 12वीं में 82.63 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी। कक्षा 10 के लिए, टॉपर प्रियांशी रावत थीं और कक्षा 12 के लिए, संयुक्त शीर्ष रैंक धारक पीयूष खोलिया और कंचन जोशी थे।