उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने सालों से अटकी सरकारी भर्तियों की लिस्ट सार्वजनिक कर दी है, बेरोजगार संघ अब ये लिस्ट मुख्यमंत्री और सचिवालय को भेजेगा, संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने लिस्ट जारी करते हुए प्रदेश सरकार की पोल खोल दी है, उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के ज़माने की भर्ती अब तक युवा मुख्यमंत्री पूरी नहीं कर सके हैं, जो लिस्ट जारी की गयी है वो इस प्रकार है –
वन दारोगा भर्ती- 316 पद
विज्ञापन- दिसंबर 2019
परीक्षा- 11 जून 2023
चार साल बाद अब तक ज्वाइनिंग नहीं
राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी (UKPSC) विज्ञापन, 17 जून 2021 को निकला
परीक्षा:- 12 फरवरी 2023 परीक्षा हुई
लिखित परीक्षा परिणाम:- 6 अप्रैल 2023
लेकिन 3 साल होने को हैं अब तक ज्वाइनिंग नहीं मिली है.
स्टेनो भर्ती
विज्ञप्ति तिथि – 27 जुलाई 2020
लिखित परीक्षा – 16, 17 मार्च 2021
चार साल होने को हैं 52 पद पर अभी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकीं
पदनाम – कर्मशाला अनुदेशक ( UKSSSC)
विज्ञापन – 5 अक्टूबर 2021
परीक्षा – 12 जून 2022
परीक्षा परिणाम – 17 अप्रैल 2023
अभिलेख सत्यापन – 27 अप्रैल से 2 मई तक
अंतिम चयन संस्तुति के इंतजार में 2 साल से अधिक का समय
वाहन चालक भर्ती: विज्ञापन तिथि 24 अगस्त 2021
परीक्षा: 12 जून 2022
दो साल से अब तक रिजल्ट नहीं हुआ जारी
पुलिस कांस्टेबल (UKPSC)
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि- 28 दिसंबर 2021
पेपर की तिथि-18 दिसम्बर 2022
अंतिम रिजल्ट-21 मई 2023
200 से ज्यादा पद की वेटिंग लिस्ट अब तक जारी नहीं
जूनियर इंजीनियर UKPSC
विज्ञप्ति: 26 नवंबर 2021
परीक्षा = 7 से 10 मई 2022
रिजल्ट = 31 अगस्त 2022
पेपर लीक के चलते परीक्षा रद्द हुई जिसकी विज्ञप्ति अब तक जारी नहीं हुई है, 3 साल होने को हैं
उत्तराखंड सब इंस्पेक्टर
विज्ञप्ति निकली – 3 जनवरी-2022
लिखित परीक्षा हुई – नही
विज्ञप्ति के 600 दिन बाद भी बेरोजगारों से फॉर्म भरा दिए लेकिन परीक्षा ज्यों की त्यों खड़ी है, कोई सुनवाई नही।
फॉरेस्ट गॉर्ड भर्ती
विज्ञप्ति निकली – 19 अगस्त 2021
पेपर हुआ -9 अप्रैल 2023
फिजिकल और फाइनल रिजल्ट 2 साल से गायब
कनिष्ठ सहायक
विज्ञापन: 20 मार्च 2020
रिजल्ट: 24 जुलाई 2023
वेटिंग के इंतजार में 200 से ज्यादा अभ्यर्थी.
जेल फार्मा भर्ती (UKPSC)
विज्ञप्ति: 30 जून 2021
पद: 8
2 साल के बाद भी परीक्षा नहीं
लोअर PCS भर्ती
विज्ञप्ति: 9 अगस्त
mains exam: 2 जून 2023
इंटरव्यू अब तक नहीं हुआ इसके साथ ही फाइनल रिजल्ट का 3 साल से इंतजार
स्नातक स्तरीय भर्ती (UKSSSC)
विज्ञप्ति: 6 नवंबर 2020
रिजल्ट: 21 जुलाई 2023
फाइनल रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है
लगभग 150-200 अभ्यर्थी का उच्च पदो पर चयन होने कारण वेंटिग लिस्ट जारी होनी चाहिए
वैयक्तिक सहायक(स्टेनो) का अधियाचन जो उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के पास है अब तक नहीं निकला
अपर निजी सचिव का अधियाचन जो उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के पास लंबित है अब तक नहीं निकला
राम कंडवाल ने कहा कि पुलिस कांस्टेबल और दारोगा की आगामी भर्ती में उम्र सीमा हर हाल में सरकार को बढ़ाने होगी, हज़ारों बेरोजगार सरकार के ढीले काम से त्रस्त हो चुके हैं, राम कंडवाल ने कहा कि अगर इन तमाम भर्ती की वेटिंग और रिजल्ट कुछ दिन में जारी नहीं किया गया तो बेरोजगार संघ हजारों बेरोजगारों के साथ सचिवालय कूच करेगा.