DehradunUncategorizedWeatherउत्तराखंडएक्सीडेंटवीडियो
Trending

बिग ब्रेकिंग:—बरसात का तांडव जारी, देर रात हुई मूसलाधार बरसात ने कालसी में मचाई भारी तबाही, देखे ये तस्वीरें।

Big Breaking:—The rainstorm continues, late night torrential rain caused huge devastation in Kalsi, see these pictures.

कलसी, विकासनगर।

बिग ब्रेकिंग:—बरसात का तांडव जारी, देर रात हुई मूसलाधार बरसात ने कालसी में मचाई भारी तबाही, देखे ये तस्वीरें।

इन दिनों बरसात पहाड़ी क्षेत्रों में भारी तबाही मचा रही है। जिसके चलते विकासनगर से लगते जौनसार बावर क्षेत्र में भी जगह जगह नुकसान की खबरें आ रही है। ऐसा ही कुछ देर रात हुई बरसात के कारण कालसी तहसील अंतर्गत हरिपुर-कोटी-मीनस मार्ग पर स्थित खेरवा गांव में देखने को मिला। जहां देर रात हुई मूसलाधार बरसात के कारण हुई लेंड स्लाइड के कारण पहाड़ी से तीन जगह से आए मलवा वहां की दुकान व मकान में घुस गया। तो वहीं अचानक आया यह मलवा अपने साथ गांव के एक परिवार का सामान और पशु भी बहा ले गया। जबकि पीड़ित ग्रामीण की एक गाय इस मलवे की भेंट चढ़ गई। गनीमत यह रही कि यहां मकान व दुकान में यह रहे लोगों न बामुश्किल मौके से निकल कर अपनी जान बचाई। तो वहीं दूसरी ओर बरसात और लेंड स्लाइडिंग की वजह से आए मलवे ने सड़क पर मौजूद वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वहां खड़े करीब छः वाहन मलवे में दब गए। जिसके चलते इस मार्ग से होकर गुजरने वाले वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। 

खेरवा गांव और मुख्य मार्ग पर लेंड स्लाइडिंग की वजह से भारी मात्रा में मलवा आने की सूचना पर सुबह सवेरे ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दो जेसीबी व ट्रेक्टर ट्राली की मदद से मुख्य मार्ग से मलवा हटाने की कवायद शुरू की गई। हालांकि मौके पर करीब पांच घंटे से मलवा जाने के बावजूद भी पूरी तरह मार्ग से मलवा नहीं हटाया जा सका, जिस वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई और राहगीर रास्ता खुलने का इंतजार करते नजर आए। उधर विभागीय अधिकारियों की मानें तो मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ था, जिसके चलते लोगों को पूर्व ही सूचित कर दिया गया था। लेकिन देर रात यह घटना सामने आई है जिसमें ग्रामीण को हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। तो वहीं पीडब्ल्यूडी की मदद से रास्ता खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बहरहाल अब देखना यह होगा कि यह मार्ग कब तक सुचारू रूप से खुल पाया है और पीड़ित ग्रामीण को हुए नुकसान की भरपाई हो पाती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button