DehradunRishikeshउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेश
Trending

बिग ब्रेकिंग—परमार्थ निकेतन के नाम पर ठगी करने वाले को, किया दिल्ली से गिरफ्तार, पढ़कर रह जाएंगे दंग।, देखिए।

Big Breaking-The person who cheated in the name of Parmarth Niketan, was arrested from Delhi, you will be shocked to read., Watch.

 

  • ऋषिकेश
  • दिनांक 15.04.2023 को एक व्यक्ति द्वारा परमार्थ निकेतन के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी व ठगी संबंधित शिकायत की गयी। थाना लक्ष्मणझूला पर मुक़दमा पंजीकृत कर पौड़ी पुलिस टीम द्वारा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली आदि स्थानों पर जाकर बैंकों जानकारी जुटाई तथा अथक प्रयासो से अभियुक्त युनुस को जामिया मिलिया दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। SSP द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण करने पर पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु ₹10,000/- का नगद पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गयी।
  • जांच के दौरान अभियुक्त द्वारा अभी तक विभिन्न बैंकों के सात बैंक खातों का प्रयोग कर इसी तरह धोखाधड़ी किया जाना प्रकाश में आया है। मात्र 10 दिन में लगभग ₹35 लाख का ट्रांजेक्शन किया गया | जिस पर पौड़ी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उपरोक्त बैंक खातों सहित अन्य 15 बैंक खातों को संदिग्ध लेनदेन के मध्यनजर फ्रीज कराया गया है। साथ ही साइबर सेल द्वारा उपरोक्त प्रकार की 03 फर्जी वेबसाइट व 05 फ्रॉड मोबाईल नम्बरों को ब्लॉक करवाने की कार्यवाही की गई है।
  • पूछताछ का विवरण
  • अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वे ऐसे ही संस्थानों के नाम से फर्जी वेबसाइट बनवाते हैं और फर्जी बैंक खाते खुलवाकर उनके एटीएम डेबिट कार्ड प्राप्त करते हैं। वेबसाइट पर खातों से लिंक गूगल पे पर धनराशि प्राप्त की जाती है। घटना में एक अन्य अभियुक्त का सम्मिलित होना बताया गया है जिसके सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है।
  • नाम पता अभियुक्त
  • यूनुस (उम्र-27 वर्ष) पुत्र इलियास, निवासी-ग्राम जुरहेरी, थाना-जुरहरा, भरतपुर, राजस्थान, हाल निवासी-मस्जिद मोठ, सादिक नगर, दिल्ली ।
  • बरामद माल
  • (1) 4 ATM कार्ड
    (2) 1 Vivo mobile Phone
    (3) € 55,000/-
  • व 05 फ्रॉड मोबाईल नम्बरों को ब्लॉक करवाने की कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button