मुख्यमंत्री धामी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी के खिलाफ शासन ने कड़ा एक्शन लिया है। आपको बता दे की उनपर अपने सगे संबंधियों को कॉविड कल के दौरान उनके वाहनों में डीजल पेट्रोल भरना, उसका बिल नगर पंचायत पर चढ़ाना, ऐसे कहीं गंभीर बड़े आरोप शामिल थे। हरिमोहन सिंह नेगी को सरकार ने उनके पद से हटा दिया है।
आरोप:
- राज्य वित्त सहित 15 वें वित्त और अवस्थापना मदों में बिना सापेक्ष से अधिक भुगतान कर अपने चहेतों को फायदा दिलवाया।
- बोर्ड बैठक के प्रस्ताव में भी कटिंग कर छेड़छाड़ की गई ।
- कोविड काल में 26.25 लाख से अधिक की सामान खरीद की गई, जिसके भुगतान का कोई अभिलेख नहीं है।
- विद्युतीकरण के नाम पर लाखों की धनराशी का फर्जीवाड़ा किया गया।
- कोविड काल में पेट्रोल डीजल अपने चहेतों के वाहनों में भरवाया गया, जिसका बिल नगरपंचायत के नाम पर चढ़ाया गया।
यह जांच लंबे समय से अपने स्तर प्राचल रही थी, और जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शासन ने पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है।
भ्रष्टचार में लिप्त पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें जल्द हो सकती है गिरफ्तारी। और कस सकता है कानूनी शिकंजा।