DehradunUncategorizedउत्तराखंड
Trending

जल संस्थान और स्मार्ट सिटी के श्रमिकों पर हमला।

Attack on workers of Jal Sansthan and Smart City.

बिंदाल पुल के पास पानी की पाइपलाइन ठीक कर रहे जल संस्थान और स्मार्ट सिटी के मजदूरों पर बिंदाल पुल के पास बस्ती में रहने वाले लोगों ने हमला कर दिया। हमले में जल संस्थान और स्मार्ट सिटी के 6 7 कर्मचारी घायल हो गए। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।

जल संस्थान के ठेकेदार  विनोद डंगवाल ने बताया कि    रविवार रात्रि 10:30 बजे करीबन चकराता रोड बिंदाल पौर के पास जल संस्थान के मजदूर पानी की पाइपलाइन को ठीक कर रहे थे इस दौरान बिंदाल पुल के समीप बस्ती में रहने वाले कुछ युवा एक मजदूर की साइकिल उठाकर ले गए। मजदूर अपनी साइकिल लेने बस्ती में गया तो वहां रहने वाले कुछ युवाओं ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। अपनी जान बचाकर मजदूर अपने कार्य स्थल पर वापस पहुंचे। कुछ देर बाद बस्ती से 7 से 8 युवा मजदूरों के पास पहुंचे और लाठी डंडों शराब की बोतलों से हमला कर उन्हें लहू लुहान कर दिया। मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ को देखकर युवा वहां से भाग खड़े हुए और कुछ दूरी में जाकर मजदूरों पर पत्थराव करने लगे। पथराव में सड़क पर चल रहे कुछ लोगों को भी चोट आई हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही  मौके पर पुलिस, स्मार्ट सिटी और जल संस्थान के अधिकारी पहुंचे। जिन्होंने किसी तरह मामले को शांत कराकर चोटिल हुए कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचाया। मजदूरों का इलाज चल रहा है कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

स्मार्ट सिटी के ठेकेदार अजय ने बताया कि पुलिस द्वारा कुछ लोगों को पकड़ लिया गया है लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं जिन्हें पुलिस ढूंढने की कोशिश कर रही है।

सोमवार को जल संस्थान और स्मार्ट सिटी के अधिकारी और कर्मचारी पलटन बाजार कोतवाली  पहुंचे और हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button