हल्द्वानी। नैनीताल जिले के दूरस्थ थाना क्षेत्र खनस्यू से 1 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ शख्स हल्द्वानी के टीपी नगर क्षेत्र के जंगल के सड़क के किनारे से हाथ पैर बंधे हुए बेहोशी के हालात में पड़ा मिला है। युवक को एसटीएच में भर्ती कराया है। लापता होने के बाद मामले में पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज की थी और खोजबीन कर रही थी। जबकि परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के मुताबिक, नैनीताल जिले के ओखलकांड खनस्यू थाना निवासी 22 वर्षीय दीपक चंद्र कुड़ाई 1 जनवरी की सुबह घर का सामान लेने के लिए बाजार गया था देर रात तक भी दीपक घर नहीं लौटा। परिजनों ने दीपक की तलाश शुरू की। इसके बाद 2 जनवरी की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे दीपक का फोन भी स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने दीपक की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस इधर जांच में जुटी थी कि शनिवार को टीपीनगर पुलिस को सूचना मिली कि बेलबाबा स्थित जंगल के पास एक युवक पड़ा है, जिसके हाथ और पैर बंधे हुए हैं। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को एसटीएच में भर्ती कराया। पुलिस ने युवक की पहचान दीपक के रूप में की। इसके बाद जांच के लिए खनस्यू से दारोगा भी मौके पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि दीपक का अपहरण किया गया था। दीपक के हाथ और पैर में चोट और खरोंच के निशान भी हैं।
0 0 1 minute read