उत्तराखंड
Trending

सरकारी महकमों में लापरवाहियों के खिलाफ, महानगर कांग्रेस ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला

Against negligence in government departments, Metropolitan Congress burnt the effigy of BJP government

चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट फैलने से हुई 16  लोगों की मृत्यु से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में आज उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका।  इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखा। डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि उत्तराखंड पहले से ही आपदा प्रवण क्षेत्र है ऊपर से सरकारी महकमों की आपराधिक लापरवाहियां और परस्पर दोषारोपण राज्य के लिए बहुत घातक सिद्ध हो रही हैं। कोटद्वार मालन नदी का पुल हो या चमोली का हादसा सब जगह भारी लापरवाही के कारण घटनाएं हुई हैं।  यहां भी नमामि गंगे प्रोजेक्ट, जल संस्थान, यूपीसीएल, और आउटसोर्स एजेंसी के बीच तालमेल की कमी थी और घटना के लिए एक दूसरे की जिम्मेदारी बताई जा रही है। 415 वोल्ट  की सप्लाई वाले परिसर में इतनी भारी मात्रा में करंट कैसे फैला। इसके अलावा जब सुबह परिसर के उपकरण बुरी तरह जले हुए मिले तो अधिकारियों ने लोगों को बड़ी संख्या में वहां क्यों जमा होने दिया। यह बहुत बड़ी जनहानि हुई है। भाजपा सरकार का सारा ध्यान नई नई योजनाओं को लॉन्च करने और प्रचार प्रसार का हल्ला मचाने पर ही रहा है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट को इतना शोर मचा कर प्रारंभ किया गया, लेकिन चमोली के एसटीपी प्लांट को देख कर ही लग रहा है कि वो संरचनात्मक रूप से कितना दोषपूर्ण और जोखिमकारी है। नदी के किनारे बनी लोहे की संरचना में इंसुलेशन की व्यवस्था होनी चाहिए थी। इस प्रकरण में कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री धामी की घोर निंदा करती है। घटना की समयबद्ध जांच की जाए। डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि सरकार शीघ्र जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे और अविलम्ब मृतकों को 50 लाख तथा घायलों को 10 लाख का मुआवजा प्रदान करे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button