रिपोर्ट: अंजली भट्ट
ओखलकांडा ब्लॉक में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को पटरानी गांव के समीप एक बारात की गाड़ी के खाई में गिरने से तीन बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बाराती की सुशीला तिवारी में मौत हुई। जिसमें एक महिला और तीन पुरुष है,जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा ओखलाकांडा के कौन्ता-पटरानी मोटर मार्ग पर हुआ, जहां एक बारात की बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार को हरीश ताल ग्राम सभा के तोक चोगुनिया से बारात ग्राम सभा पटरानी जा रही थी। बलेरो संख्या यूके 04ई-9977 दुल्हन के घर से चंद दूरी पहले अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बुलोरो में आठ लोग सवार थे। जिसमें गलनी गांजा निवासी दीवान राम (48) पुत्र राम लाल, मेवाड़ गांजा ककोड़ निवासी डूंगर राम (65) पुत्र किशन राम व पटरानी निवासी पनुली देवी (60) पत्नी बाली राम व पटरानी निवासी नन्द राम पुत्र रामलाल की मौत हो गई। नंद राम की मौत सुशीला तिवारी में हुई। जबकि दया कृष्ण पुत्र पनीराम, पनीराम पुत्र दीवान राम व बाली राम पुत्र लधीराम सभी निवासी पटरानी एवं नरम राम पुत्र धरम राम निवासी गलनी गांजा गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। मौके पर एसडीएम धारी केएन गोस्वामी समेत विधायक राम सिंह कैड़ा एवं पुलिस प्रशासन की टीम भी पहुंची। सभी ने ग्रामीणों के सहयोग से खाई से शव व घायलों को बाहर निकाला।