नई दिल्ली। ब्रिटेन के ने विदेश मंत्री डेविड लैमी बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। उनकी इस महीने की शुरूआत में पदभार संभालने के बाद पहली आधिकारिक यात्रा है। इस दौरान, डेविड लैमी द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और एफटीए पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा, “ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी का गर्मजोशी से स्वागत है क्योंकि वह पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचे हैं। यह यात्रा दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करेगी।”
0 0 Less than a minute