कन्नौज। उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के ठठिया क्षेत्र में मंगलवार सुबह स्लीपर बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में चार यात्रियों की मृत्यु हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गई। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के ठठिया थाने के पिपरौली गांव के पास तड़के गोरखपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस आगरा एक्सप्रेसवे पर बस डिवाइडर पार करके ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में चार यात्रियों की मृत्यु हो गई है जिनकी पहचान की जा रही है। घायलों को इलाज के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
0 0 1 minute read