श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रों के लिए आपातकालीन स्थिति में एबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग करते हुए छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल के नेतृत्व में छात्रों ने कुलसचिव डाॅ. अनिल शर्मा का घेराव किया। कुलसचिव के जल्द दो नई एबुलेंस खरीदने के आश्वासन पर छात्र शांत हुए।
छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने बताया कि शनिवार को विवि के बिड़ला परिसर स्थित अलकनंदा छात्रावास में रह रही एक छात्रा गिरकर चोटिल हो गई, जिसके लिए समय पर विवि की तरफ से खरीदी गई एबुलेंस नहीं पहुंच पाई। नाराज छात्रों ने कुलसचिव डाॅ. अनिल शर्मा का घेराव कर छात्रों के लिए आपातकालीन स्थिति में एबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की। इस पर कुलसचिव ने बताया कि अभी तक छात्रों के लिए एक ही एबुलेंस की व्यवस्था है। घेराव करने वालों में पुनीत अग्रवाल, विरेंद्र बिष्ट, सौरभ रावत, मयंक बिष्ट, चिराग बहुगुणा आदि छात्र शामिल रहे।
0 0 1 minute read