नई दिल्ली: ऑनर ने अपनी एआईओटी डिवाइसेज़ में नई स्मार्टवॉच – ऑनर चॉइस वॉच पेश की है, जिसकी बिक्री ब्रांड की वेबसाइट – www.explorehonor.com , अमेज़न.इन और आपके नजदीकी मेनलाइन स्टोर्स पर 4 मार्च 2024, दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी। ब्लैक और व्हाइट कलर वैरिएंट्स में लॉन्च की गई इस घड़ी का मूल्य 6,499 रुपये है, जो 500 रुपये के इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट के साथ केवल 5,999 रुपये में खरीदी जा सकती है। इस स्मार्टवॉच में कई इनोवेटिव फीचर्स जैसे 1.95-इंच का विशाल एमोलेड अल्ट्रा-थिन डिस्प्ले और तीव्र एवं सटीक पोजिशनिंग के लिए बिल्ट-इन मल्टी-सिस्टम जीएनएसएस है, जो नैविगेशन एवं ट्रैकिंग की क्षमताएं बढ़ा देता है। इसके अलावा इसमें वन-क्लिक एसओएस ब्लूटूथ कॉलिंग और अत्यधिक लंबी बैटरी लाइफ है, जो एक बार चार्ज करने पर सामान्य उपयोग में 12 दिनों तक चलती है, जिसमें रात में 7 घंटे तक लगातार नींद की
मॉनिटरिंग भी शामिल है। यह 5 एटीएम वॉटर रेजिस्टैंट भी है, जिसके कारण यह स्विमिंग, सर्फ़िंग आदि पानी की गतिविधियों के लिए उत्तम है। एचटेक के सीनियर वीपी एवं जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री सी पी खंडेलवाल ने कहा, “हम ऑनर चॉइस वॉच पेश करके उत्साहित हैं। यह एक स्टाइलिश वियरेबल डिवाइस है, जिसमें सामान्य फ़ीचर्स के अलावा स्विम-प्रूफ ड्यूरेबिलिटी और वन-क्लिक एसओएस कॉलिंग जैसी असाधारण फंक्शनलिटीज हैं। यह नई उत्पाद श्रेणी भारत
में ऑनर उत्पादों का सुगम कनेक्टेड परिवेश स्थापित करने का हमारा उद्देश्य प्रदर्शित करती है। एक तरफ हम अपनी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ अपने ग्राहकों की संतुष्टि को भी महत्व देते हैं, और चाहते हैं कि हमारा ब्रांड ग्राहकों का भरोसेमंद रहे। ऑनर के उत्पाद ग्राहकों की समस्याएं हल करने के लिए बनाए गए हैं। हमें विश्वास है कि नई लॉन्च की गई ऑनर चॉइस वॉच भारतीय बाजार में हलचल मचा देगी।
0 4 1 minute read