Dehradunउत्तराखंड

शराब पीने के बाद सिगरेट न देने पर दोस्त ने किया दोस्त का मर्डर

  • मृतक युवक के दोस्तों ने ही दिया था घटना को अजांम
  • घटना को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • सिगरेट मांगने को लेकर हुए विवाद में दोस्तों द्वारा तालाब में डूबाकर की गई थी युवक की हत्या
  • घटना को अंजाम देने के बाद युवक के शव को छिपाने के लिये उसके ऊपर रख दिये थे पत्थर
     

देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में हुई युवक की हत्या में पुलिस द्वारा उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है, सिगरेट मांगने को लेकर हुए विवाद में उक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा युवक की हत्या की गई। थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत धारावली में मन्दिर के पीछे खाली प्लाॅट में भरे बरसाती पानी में एक युवक का शव पत्थरों से दबा हुआ मिला था, पुलिस की प्रारम्भिक जांच में युवक की हत्या किया जाना प्रकाश में आया, मौके पर मृतक युवक की पहचान रोहित पुत्र बाबूराम निवासी धारावाली चन्द्रबनी जनपद देहरादून के रूप में हुई।
मृतक के परिजनों से पूछताछ में उनके द्वारा मृतक का 7 फरवरी की प्रातः मजदूरी के कार्य के लिये जाना बताया गया था, घटना के सम्बंध में मृतक के भाई सोनू सैनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वंय घटनास्थल पर जाकर घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करते हुए घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निदेश दिये गये। जिसके अनुपालन में थाना पटेलनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटना के सम्बंध में आसपास के लोगों तथा मृतक के परिचितों से जानकारी की गई, तो मृतक को घटना की रात्रि में घटनास्थल के आसपास अपने साथियों अंकित उर्फ माठू व दिल खुश उर्फ बाला के साथ देखा जाना प्रकाश में आया तथा घटनास्थल के पास ही उनका आपस में विवाद होने की जानकारी मिली, जिस पर उक्त दोनांे व्यक्तियों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने पर उक्त दोनो का घटना के बाद से ही अपने घर से फरार होना प्रकाश में आया, जिस पर उक्त दोनों अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दिलकुश उर्फ बाला को भुत्तोवाला तथा अंकित उर्फ माठू को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त दिलखुश द्वारा बताया गया कि वह फ्राच्यून इन्टरप्राईजेज, ट्रांसपोर्ट नगर में सेलसमैन का कार्य करता है, 7 फरवरी की रात्रि करीब 08ः30 बजे वह अपने साथी अंकित उर्फ माठू, जो ध्याड़ी मजदूरी का कार्य करता है के साथ शराब पीने के लिये घटनास्थल के पास एक मैदान में गये थे, वहां शराब पीने के बाद वह दोनों सिगरेट लेने एक दुकान में गये तथा वापसी में घटनास्थल के पास उन्हें मृतक रोहित मिला जिसने भी काफी शराब पी हुई थी, इस दौरान सिगरेट मांगने को लेकर रोहित का उन दोनांे से झगड़ा हो गया तथा उनके द्वारा मृतक रोहित को धक्का देकर तालाब में फेंक दिया, जिसके बाद उन दोनों ने उसे तालाब में दबाकर डूबा दिया तथा पास ही मैदान पर रखे पत्थरों को उसके शव के ऊपर रख दिया, जिससे शव ऊपर न आ सके। घटना के बाद दोनो अभियुक्त अपने-अपने घर चले गये तथा अगली सुबह घर से फरार हो गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button