रिर्पोट : दिया जोशी
उत्तराखण्ड के शेखर कुछ ऐसा करते हैं , जिससे लोग रह जाते हैं दंग …
प्रोफेसर शेखर जोशी केवल नाखून से बनाते हैं पेंटिंग …नाखून से चित्रकारी करने वाले शेखर जोशी हाल ही में काफ़ी सुर्ख़ियाँ बटोर रहे हैं , यूँ तो उत्तराखण्ड में हुनरवानों की कोई कमी नहीं है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मशहूर और टेलेंटेड से मिलने जा रहे हैं , जिनकी बनायी हुई पेंटिंग काफ़ी ख़ास हैं …अब आपके दिमाग़ में ये सवाल तो ज़रूर आया होगा कि पेंटिंग तो हर कोई किया करता है , तो फिर इस वीडियो में ऐसा क्या ख़ास है ?…तो हम अपनी बता दें की यह पेंटिंग ना तो किसी पेन्सिल से बनायी जाती है और ना ही किसी ब्रश से . बल्कि यह पेंटिंग बनायी जाती है तो मात्र नाखूनों से … जी हाँ प्रोफ़्रेसर शेखर जोशी के अंदर एक ऐसा हुनर है जिससे लोग इनकी चित्रकारी को काफ़ी पसंद करते हैं . अलमौड़ा निवासी प्रॉफ़ेशर शेखर जोशी , सौबन सिंह विश्व विद्यालय में चित्रकला विभाग में एक प्रोफ़ेसर हैं .
शेखर सिंह अपने नाखूनों से ऐसे चित्र बनाते हैं , जिनके तारीफ़ों के पुल ना केवल उत्तराखण्ड बल्कि बाहर देसों में भी बांधे जाते हैं . जिनकी पैनिंग इटली में भी प्रदर्शित होती है .शेखर जोशी ऐसी ऐसी पेंटिंग बनाते हैं , जिसे देखकर लोग अचंभित हो जाते हैं . शेखर जोशी द्वारा बनायी गई पेंटिंग देश विदेशों में भी भेजी जाती हैं . ये ही नहीं बल्कि शेखर जोशी ने 22 जनवरी को अयोध्या में विराजमान हुए राम लला की प्रतिमा की तस्वीर की प्रतिमा को भी कागज में उतारा था . प्रोफ़ेसर शेकर जोशी साल 1999 से पेंटिंग का काम कर रहे हैं . उन्होंने बताया कि जब वो हाई स्कूल में पढ़ाई किया करते थे तब उनके गुरु नाखून से चित्रकारी किया करते थे , उनको देख कर ही उनके अंदर ये हुनर आया , और वह भी नाखूनों से पेंटिंग बनाने लगे .प्रोफ़ेसर शेकर जोशी किसी भी तस्वीर को अपने नाखून के ज़रिए कॉपी में उतार लेते हैं चाहे फिर वो किसी की शक्स की तस्वीर हो या फिर किसी पुष्प की ..अपने इन्ही टैलेंट के चलते उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एपीजे अब्दुल कलाम , उत्तराखण्ड राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पेंटिंग भी नाखून बनायी है यह ही नहीं बल्कि उनकी बनाई हुई पेंटिंग विदेशों में भी भेजी जाती है .