पिथौरागढ़: कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत महिला को डरा धमकाकर उसके साथ शारीरिक शोषण करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है बताया जा रहा कि आरोपी महिला को उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने 8 दिसंबर 2023 को पुलिस ने मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि उमेश भट्ट पुत्र दीपक भट्ट निवासी बड़ौली पिथौरागढ़ द्वारा उसे और उसकी बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरदस्ती करीब एक साल तक शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसको बार-बार ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण किया गया। मना करने पर आरोपी द्वारा उसके साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण शोषण करता रहा। पूरे मामले में पुलिस ने महिला के तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 376/504/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन पर आरोपी उमेश भट्ट को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
0 1 1 minute read