क्राइम

मुख्यमंत्री के पूर्व पीएस सहित पांच पर धोखाधड़ी का मुकदमा।

Fraud case against five including former PS of Chief Minister.

पंजाब पटियाला के रहने वाले रजत पराशर की शिकायत पर षडयंत्र, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री के पूर्व पीएस पीसी उपाध्याय निवासी कलिंका विहार देहरादून, सौरभ शर्मा, नंदनी वत्स, शाहरूख खान और करनवीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोप है कि सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर एक करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई। स्कूल यूनिफॉर्म, सोलर गीजर, इलेक्ट्रिकल लैब उपकरण, सीसीटीवी, उच्च शिक्षा प्रोजेक्ट के टेंडर दिलाने का झांसा दिया गया था। रजत परसार ने बताया कि सचिवालय में मिनरल वाटर की सप्लाई और सरकारी गेस्ट हाउस से संबंधित सामान की सप्लाई का भी झांसा दिया गया था। बीती 10 अगस्त को रजत परासर ने डीजीपी कार्यालय में शिकायत दी थी। जिसको नगर कोतवाली में भेजा गयि था। इससे पहले भी टेंडर दिलाने के नाम पर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

3.42 करोड़ हड़पने का आरोप पटियाला जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव कुमार देव ने लगाए थे। मामले में सीओ सिटी नीरज कुमार का कहना है कि गिरोह में मुख्य भूमिका सौरभ की है। इसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जा चुका है। अन्य आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे है। पुलिस ने आरोपियों को 41ए का नोटिस भी जारी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button