Dehradun
Trending

सेवाविस्तार और समायोजन की मांग को लेकर कोविड कर्मचारियों का संघर्ष जारी

Covid employees struggle to demand extension and adjustment

विभिन्न अस्पतालों से निकले गए कोविड कर्मचारियों का धरना एकता विहार पर लगातार जारी है। कोविड कर्मचारी अपने सेवविस्तार और समायोजन की मांग कर रहे है

बीते दिनों भूख हड़ताल पर बैठे कुछ कर्मचारियों का स्वास्थ्य खराब होने पर जिला प्रशासन द्वारा कोरोनाशन हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था। जिनकी जगह दो और कर्मचारी मुकेश उनियाल (5 दिन) , राजीव कुमार (4 दिन )भूख हड़ताल पर बैठ गए थे जिनका रविवार को दोपहर 12 बजे तक स्वास्थ्य विभाग की टीम चेकउप के लिए आई थी जिस पर दोनों कर्मचारियों को अस्पताल मे भर्ती करने की एडवाइस दी गयी थी । 20 अगस्त को प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी भूख हड़ताल पर बैठे लोगों की तबीयत ज्यादा ख़राब हो गयी तत्पश्चात एस डी ऍम  को फोन कर संज्ञान दिया गया तब प्रशासन की तरफ से तहसीलदर को टीम के साथ भेजा गया जिसके बाद करीब 6 बजे तक प्रशासन की टीम पहुंची जहा बेहोशी की हालत पर दोनों कर्मचारियों को एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा गया … यहा प्रशासन की घोर लापरवाही है जो धरने पर बैठे सभी लोगों की जान से खेल रहे है ।

कर्मचारियों ने कहा जब तक सरकार द्वारा  समायोजन नहीं होता तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।

भविष्य मे किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button