Dehradunउत्तराखंडराजनीति
Trending

बिग ब्रेकिंग– यूकेडी के पूर्व नेता ने किया नए राजनैतिक दल का गठन, किया बड़ा एलान ,सभी सीटों के चुनावों पर लड़ेगा ये नया दल, जानिए आखिर क्या होगा नया नाम?

Big Breaking – Former leader of UKD formed a new political party, made a big announcement, this new party will contest all the seats, know what will be the new name?

यूकेडी के पूर्व नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने अब एक बड़ा एलान किया ,निकाय और पंचायतों की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा नया दल नए राजनीतिक दल का गठन करने को लेकर देहरादून में तमाम वर्गों के बुद्धिजीवी आज इकट्ठा हुए। बैठक में नए राजनीतिक दल के नाम और काम को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया।

बैठक में फाइनेंस, लीगल, राजनीतिक और तमाम अन्य वर्गों के संगठन प्रतिनिधि आए हुए थे। पर्वतजन फाउंडेशन के आह्वान पर आयोजित इस बैठक में तमाम लोग इस बात पर एक राय दिखे कि सभी निकाय और पंचायत चुनाव में नए राजनीतिक दल को अपने प्रत्याशी खड़े करने चाहिए। जिसका सभी ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।

बैठक में उपस्थित उत्तराखंड समानता पार्टी के पदाधिकारियों ने बैठक में 20 सूत्रीय प्रस्ताव प्रस्तुत किया।उत्तराखंड समानता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव टी एस नेगी ने बताया कि ओल्ड पेंशन स्कीम से लेकर लोकायुक्त  गठन, पलायन रोकने और बेरोजगारी हटाने व स्वरोजगार को विकसित करने को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।

पर्वतजन फाउंडेशन के अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि नए राजनीतिक दल में प्रत्येक पदाधिकारी के लिए पहली योग्यता अपने बूथ पर प्रतिनिधित्व करना होगा। जो भी सदस्य बूथ कमेटी का निर्माण करेगा सिर्फ उन्हें ही पदाधिकारी बनाया जाएगा।

पर्वतजन फाउंडेशन के संयोजक राजेंद्र पंत ने बताया कि सभी के सुझावों का संकलन किया जा रहा है और अभी तक उनके पास डेढ़ सौ से अधिक नाम के प्रस्ताव आ चुके हैं। साथ ही पार्टी के उद्देश्यों के संदर्भ में प्राप्त सुझावों का भी विश्लेषण किया जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button