UncategorizedWeatherउत्तराखंडएक्सीडेंट
Trending

पिथौरागढ़- नैनीपातल के पास हुई वाहन दुर्घटना, SDRF ने किया घायलों का सफल रेस्क्यू।

Pithoragarh- Vehicle accident happened near Nainipatal, SDRF did successful rescue of the injured.

पिथौरागढ़- नैनीपातल के पास हुई वाहन दुर्घटना, SDRF ने किया घायलों का सफल रेस्क्यू।

दिनाँक  देर रात्रि जिला नियंत्रण कक्ष, पिथौरागढ़ द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि नैनीपातल के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम HC नवीन कुमार के हमराह मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुए।

घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन एक मोटरसाइकिल थी जिसमें 02 लोग सवार थे जो पिथौरागढ़ से बलुआकोट की ओर जा रहे थे और अनियन्त्रित होने से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घनाग्रस्त हो गए।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे में दोनों घायलों तक पहुँचकर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जिसके उपरान्त स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।

*घायलों का विवरण:-*
1. नरेंद्र बिष्ट पुत्र श्री डूंगर बिष्ट, उम्र- 22 वर्ष, निवासी- सुवा, बलुआकोट, पिथौरागढ़।
2. दीपक बिष्ट, निवासी- सुवा, बलुआकोट, पिथौरागढ़।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button