आम आदमी महंगाई के बोझ से परेशान है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। पहले टमाटर और अब हरी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। सब्जियों के लगातार बढ़ रहे रेट से आम आदमी का बज्ट बिगड़ रहा है। वहीं लोगों के खाने की थाली से खाने का स्वाद चला गया है।
टमाटर की कीमतें अभी 120 रुपये से लेकर 160 रुपये तक पहुंच चुकी थी । जानकारों के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से सप्लाई चेन में रुकावट के चलते सब्जियों के दाम में रेकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। फूलगोभी, मिर्च, अदरक जैसी अन्य सब्जियों की कीमतें समान्य से ज्यादा बढ़ चुकी हैं।
हालाकि देहरादून मंडी निरीक्षक ने सब्जियों की लिस्ट जारी की है। जिसमे टमाटर का बाजार मूल्य ₹68 प्रति किलो है।
देखिए देहरादून सब्जी मंडी की लिस्ट।