उत्तराखंड में अब शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है। अब प्रदेश में शिक्षकों की कमी दूर होने जा रही है। प्रदेश के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए आठ हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। साथ ही प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी के 2500 पदों पर भी भर्ती के लिए कवायद चल रही है।
जनपद के भ्रमण के दौरान हरेला के अवसर पर शिक्षा मंत्री डा. रावत ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ राबाइका रुद्रप्रयाग परिसर में आंवले के पौधे का रोपण किया। डा. धन सिंह रावत ने कहा कि पूरे प्रदेश में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
पर्यावरण को बेहतर बनाने की है मुहिम
प्रदेश के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि साथ ही जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें छात्र-छात्राओं को भी इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। प्राकृतिक जल स्रोतों एवं जल धाराओं के संरक्षण के लिए जो भी वृक्ष लगाए जा रहे हैं, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सभी को लेनी है। कहा कि पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए बच्चों के लिए पाठ्यक्रम लाया जा रहा है।
आठ हजार शिक्षकों की होगी भर्ती
शिक्षा मंत्री डा. रावत ने कहा कि शिक्षकों के विकल्प के आधार पर 4500 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। अब जल्द ही रिक्त स्थानों को भी भरा जाएगा। प्रदेश में करीब आठ हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, ताकि किसी भी स्कूल में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ न हो। अब स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक होंगे जिससे बच्चों को कोई परेशानी नहीं होगी।