उत्तराखंड

एंजेल चकमा हत्याकांड: मुख्य आरोपी की घेराबंदी तेज, नेपाल भागने की आशंका, बॉर्डर पर पुलिस टीमें सक्रिय

त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा हत्याकांड के मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगाई हुई है। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि उसके बारे में सुराग मिला है, पुलिस टीम उसके बेहद करीब है। 48 घंटों में उसे गिरफ्त में लिए जाने उम्मीद है। नेपाल निवासी यज्ञ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीमें भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाकों में डेरा डाले हुए हैं।

सूत्रों का दावा है कि आरोपी की लोकेशन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी जल्द होने की संभावना है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर गठित एसआईटी तकनीकी जांच के साथ-साथ मुखबिर तंत्र के सहारे आगे बढ़ रही है। आरोपी के नेपाल भागने की आशंका को देखते हुए सीमावर्ती जिलों और चेक पोस्टों पर अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि आशंका है कि वह पुलिस सक्रियता की वजह से देश के भीतर ही बॉर्डर एरिया में छिपा हो सकता है।

बता दें कि मामले में आरोपी की सूचना देने वाले के लिए इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है ताकि आम जनता से भी इनपुट मिल सके। एसपी विकासनगर के नेतृत्व में बनी एसआईटी ने आरोपी के करीबियों और मददगारों पर भी नजर रखी हुई है। नौ दिसंबर को सेलाकुई में एक मामूली विवाद के बाद त्रिपुरा निवासी छात्र एंजेल चकमा पर चाकू और कड़े से हमला किया गया था। उपचार के दौरान 26 दिसंबर को एरने गई थी। आरोप है कि ट्रेनर ने तब भी उनके साथ बदसलूकी की। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज जांच शुरू की। विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नदीम टर्नर रोड का रहने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button