उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए इंद्रजीत सिंह ओबेरॉय को राज्यपाल ने सम्मानित किया।
देहरादून: देहरादून के प्रतिष्ठित कॉलेज गुरु रामदास इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह ओबेरॉय को उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से उत्तराखंड के राज्यपाल महामहिम श्री गुरमीत सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार राज्यपाल, महामहिम गुरमीत सिंह जी द्वारा रविवार को देहरादून स्थित एक होटल में प्रदान किया गया। ओबेरॉय के दूरदर्शी नेतृत्व, शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और उच्च शिक्षा को मजबूत करने में निरंतर योगदान के लिए प्रदान किया गया।
जीआरडी आईएमटी के मैनेजिंग डायरेक्टर डोली ओबेरॉय ने इस सम्मान के लिए खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारे संस्थान के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा जीआरडी आईएमटी ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस निरंतर वैश्विक उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है। संस्थान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एआई आधारित शिक्षण प्रणाली, इंडस्ट्री-ड्रिवन प्रोजेक्ट्स, स्किल-बेस्ड एजुकेशन और इनोवेशन-फोकस्ड अकादमिक मॉडल के माध्यम से बड़े और प्रभावशाली शैक्षणिक सुधारों को लागू कर रहा है। आने वाले समय में जीआरडी आईएमटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई नई, परिवर्तनकारी और दूरदर्शी पहलें सामने लाई जाएंगी, जो विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएंगी।
उत्तराखंड सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर, जीआरडी आईएमटी विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में शिक्षा के माध्यम से निरंतर योगदान दे रहा है।
बताते चले कि राजपुर रोड स्थित गुरु रामदास इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी उत्तराखंड का एकमात्र ऐसा कॉलेज है जहां पर छात्र-छात्राओं को सस्ती एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा मुहैया कराई जाती है। संस्थान का मात्रक उद्देश्य है कि शिक्षा को सर्वव्यापी बनाया जाए और हर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए यह अफॉर्डेबल रखा जाए ताकि समाज के ज्यादा से ज्यादा लोग उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े।
जीआरडी आईएमटी के मैनेजिंग डायरेक्टर डोली ओबेरॉय ने कहा सभी फैकल्टी मेंबर्स एवं सहयोगी कर्मचारी को मेरे तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। आप सभी के मेहनत और सहयोग से आज संस्थान इस स्तर पर पहुंचा है जहां की हमारी अब ग्लोबल पहचान है।




