देहरादून: द पाॅली किड्स स्कूल डीएल रोड के वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। रविवार को सर्वे ऑफ इंडिया के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजपुर रोड खजान दास ने दीप प्रज्ज्वलन कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को संस्कारवान शिक्षा देने की अत्यंत आवश्यकता है। मुझे खुशी है कि पाॅली किड्स स्कूल की सभी शाखाएं इस दिशा में सराहनीय प्रयास कर रही हैं।
‘फुट प्रिन्ट्स एक्रास द वर्ड’ थीम पर आधारित कार्यक्रम में ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की झलक देखने को मिली। अफ्रीकन ट्राइबल डांस, वाल्टेज डांस,अंटार्कटिका, ओसन ऑफ द वर्ड एवं नेटिव अमेरिकन की शानदार प्रस्तुतियां वार्षिकोत्सव का प्रमुख आकर्षण रहे।
ग्रेंड फिनाले डांस में भारत की विविधता में एकता को मंच पर बहुत ही सुंदर ढंग से दिखाया गया,जिसमें विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा में बच्चों ने सजीव प्रस्तुतियां दी। चेयरमैन मुकुल महेंद्रु ने कहा कि ज्ञानवान शिक्षा देने के लिए द पाॅली किड्स स्कूल की सभी शाखाओं का शिक्षण स्टाफ निरंतर प्रयत्नशील है और पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य कर रहा है। इस अवसर पर डायरेक्टर उदय गुजराल व रोहन गुजराल, रंजना महेंद्रु, प्रिन्सिपल संगीता मल्होत्रा, दिव्या जैन, दीप्ति सेठी सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सक्षम मल्होत्रा व शालिनी सुब्बा ने संयुक्त रूप से किया।




