देश-विदेश

कलर्स के ‘मंगल लक्ष्मी’ में फराह खान और दिलीप ने बढ़ाया पहले स्वाद चैलेंज का तड़का

नई दिल्ली। अपनी चुटकियों और ट्रेडमार्क तड़के के साथ फिल्ममेकर फराह खान इंटरनेट फेवरेट दिलीप के साथ कलर्स के मंगल लक्ष्मी में एक स्पेशल एपिसोड के लिए पहुंचीं, जहाँ किचन डांस और अनोखे कुकिंग टास्क से जीवंत हो गया। चल रहे ट्रैक में ‘पहला स्वाद’ प्रतियोगिता अपने सबसे निर्णायक चरण में है — टिकट-टू-फिनाले चैलेंज — जहाँ नई हेड शेफ भाभीजी (नीलू वागेला) मंगल और सौम्या को अप्रत्याशित कुकिंग टेस्ट में लगा देती हैं। जैसे ही फराह और दिलीप एक रोमांचक ‘जोड़ी चैलेंज’ पेश करते हैं, सौम्या आदित के साथ टीम बनाती है और मंगल को अकेले ही मुकाबला करना पड़ता है। अब, फिनाले साफ नजर आने के साथ सवाल यह है — क्या मंगल ऐसा डिश दे पाएगी जो न सिर्फ जजों के दिल जीत ले बल्कि प्रतियोगिता में उसकी जगह पक्की कर दे?

कलर्स के मंगल लक्ष्मी के एक खास एपिसोड की शूटिंग के दौरान फराह खान ने कहा, “अरे भाई, जब किचन का महायुद्ध हो रहा हो मंगल लक्ष्मी में, मुझे तो आना ही था! मैं सुपर एक्साइटेड हूँ ‘पहला स्वाद’ टिकट-टू-फिनाले चैलेंज जज करने के लिए — यहाँ खाने का टेस्ट भी होगा और कंटेस्टेंट्स का पेशन्स भी। अपने फुल-ऑन फराह-तड़का के साथ, थोड़ी मस्ती, थोड़ा मसाला, और हमारे कुक दिलीप का जुड़ना — किचन गारंटीड गरम होने वाला है। मंगल और सौम्या दोनों को मिलेंगे सरप्राइज और शॉक, लेकिन असली विनर का स्वाद कौन परोसेगा, वो तो आपको देखना होगा। बस इतना कहूँगी — यह एपिसोड फ्लेवर, फन और फुल-ऑन फायरवर्क्स सर्व करता है।”

 

फराह मैम के साथ स्क्रीन शेयर करने पर दीपिका सिंह ने कहा, “मंगल लक्ष्मी उस चरण पर है जहाँ कहानी की धड़कन एक महिला के अपने लिए और उन महिलाओं के साथ बनाए गए बिजनेस के लिए उठने की है; और दर्शकों ने मंगल की यात्रा के दौरान काफी प्रेम बरसाया है। इसलिए फराह खान के साथ एक स्पेशल पहला स्वाद एपिसोड बनाना एक मील का पत्थर है, क्योंकि यह लीजेंड उसी सब चीज़ों का प्रतीक हैं जिनकी मेरी किरदार आकांक्षा रखती है। हम सभी ने उनके काम की सराहना की है, और उनका सेट पर होना पहले से ही थ्रिलिंग चैलेंज की एनर्जी को और ऊपर उठा देता है। कुकिंग-और-डांस एक्ट करना और फिर उनकी सच्ची प्रेरणादायी बातें सुनना — यह मैं अपनी जिंदगी भर संजो कर रखूँगी। मैं कलर्स, पैनोरामा एंटरटेनमेंट और सबसे बढ़कर हमारे दर्शकों की आभारी हूँ, जिनके प्यार से शो लगातार नए माइलस्टोन छू रहा है।”

मंगल लक्ष्मी देखें — हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9:00 बजे केवल कलर्स पर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button