देश-विदेश

एक्स्ट्रा माइल्स अचीवर्स अवॉर्ड्स सीज़न–III की ट्रॉफी का भव्य अनावरण

नई दिल्ली। सर्वमित्र फाउंडेशन की ओर से एक्स्ट्रा माइल्स अचीवर्स अवॉर्ड्स (EMAA) सीज़न–III की ट्रॉफी लॉन्च सेरेमनी का भव्य आयोजन इथियोपियन कल्चर सेंटर में किया गया, जिसकी मेजबानी आकाश पांडेय एवं डॉ. शिप्रा भारद्वाज ने की।   

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के. एल. गंजू, ऑन. काउंसल यूनियन ऑफ कोमोरोस, एवं डॉ. उदित राज, सांसद व IRS, ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी का अनावरण किया। इस अवसर पर डॉ. शिवकुमार साहदेव, प्रिंसिपल—कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज़, तथा मोहम्मद एम. एम. एसवाइ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

फैशन, मीडिया और सामाजिक क्षेत्र की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियाँ—कन्नू चौधरी, प्रीति गर्ग, सुखित यादव, दीपाली पांडेय, नीलम मिश्रा और सेलिब्रिटी रियल एस्टेट इन्फ्लुएंसर अलीएशा खन्ना—भी इस अवसर पर मौजूद रहीं।

सभी अतिथियों ने EMAA को प्रतिभाओं को पहचान और सम्मान प्रदान करने वाला महत्वपूर्ण मंच बताया। मुख्य आयोजन 25 जनवरी को नई दिल्ली के छतरपुर स्थित फेयरली होटल एंड रिज़ॉर्ट्स में आयोजित होगा, जहाँ देशभर से विशिष्ट प्रतिभागियों और उद्योग जगत की हस्तियों की उपस्थिति अपेक्षित है। इस वर्ष अवॉर्ड्स दो श्रेणियों—व्यक्तिगत उपलब्धि सम्मान और ब्रांड्स एवं संगठन सम्मान—में प्रदान किए जाएंगे। नामांकन एवं प्रायोजन के लिए 7042677193 पर संपर्क किया जा सकता है तथा अधिक जानकारी के लिए इंस्टाग्राम पेज _emaa_eh को फॉलो किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button