Dehradunउत्तराखंड

यूथोपिया 2025 : डीआइटी विश्वविद्यालय का वार्षिक टेक्नो-कल्चरल फेस्ट

देहरादून। यूथोपिया 2025, डीआइटी विश्वविद्यालय का बहुप्रतीक्षित वार्षिक टेक्नो-कल्चरल फेस्ट, 20 से 22 नवंबर तक पूरे कैम्पस में उत्साह और ऊर्जा का संचार करता रहा। डीआइटी की 25+ वर्षों की समृद्ध विरासत का जश्न मनाते हुए यह आयोजन रचनात्मकता, प्रतिभा, नवाचार और एकता का अद्भुत संगम बना, जिसने छात्रों को अपने कौशल प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुई, जिसमें माननीय कुलपति प्रो. जी. रघुरामा, डॉ. राकेश मोहन (डीएसडब्ल्यू), डॉ. सुरभि सचदेव, डॉ. नवीन सिंगल (डीन एवं चीफ़ प्रॉक्टर), डॉ. मनीषा दुसेजा, और सौरभ मिश्रा उपस्थित रहे। उनके प्रेरणादायक संबोधन ने तीन दिवसीय प्रस्तुतियों, प्रतियोगिताओं और मनोरंजन से भरे इस उत्सव का माहौल और भी ऊर्जावान बना दिया।

पूरे कैम्पस में विविध कार्यक्रमों की हलचल देखने लायक थी। इनमें सबसे आकर्षक रहा दून ऑटो शो, जिसमें विंटेज और मॉडर्न कारों, शानदार बाइक्स और रोमांचक स्टंट शो ने सभी का ध्यान खींचा। राइडर्स और ड्राइवर्स के रोमांचक स्टंट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और इसे फेस्ट का सबसे चर्चित कार्यक्रम बना दिया।

संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उत्सव के माहौल को और जीवंत बनाया। बैटल ऑफ बैंड्स, फेस्ट इन बीट्स, फुटलूज़, हैकाथॉन, रोबो-रश, और क्रेसेंडो जैसे कार्यक्रमों ने छात्रों की रचनात्मकता और क्षमता को मंच दिया। कहीं जोशीले बैंड्स की धुनें थीं, तो कहीं ऊर्जावान नृत्य, मनमोहक गायन और थिएटर की शानदार प्रस्तुतियों ने वातावरण को रोमांचित कर दिया। शाम ढलते ही परिसर शास्त्रीय नृत्य, बॉलीवुड संगीत, वेस्टर्न डांस, सूफी गायन और नाट्य प्रस्तुतियों से गूंज उठा।

फेस्ट का एक और मुख्य आकर्षण रहा फ़ैशनिस्टा, जिसने शाही परंपरा, भव्यता और आधुनिक आकर्षण को एक साथ प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने रॉयल साड़ियों, शेरवानियों और आधुनिक फैशन के बोल्ड अंदाज़ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह फ़ैशन शो एक दृश्यात्मक सौंदर्य बनकर उभरा।

बॉलीवुड डे ने सभी को भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम युग में ले गया। छात्रों ने क्लासिक गीतों, प्रसिद्ध दृश्यों और यादगार संवादों को शानदार अंदाज़ में प्रस्तुत कर बॉलीवुड के इतिहास को सजीव कर दिया। इसके बाद मशहूर कलाकार रजत मिधा और डीजे शुभांग की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने शाम को और गतिमान बना दिया।

फेस्ट का भव्य समापन लोकप्रिय गायक बेनी दयाल और अक्षिता मेंगी के यादगार लाइव कॉन्सर्ट से हुआ, जिसने पूरे दर्शक समूह को रोमांचित कर दिया।

यूथोपिया 2025 ने अतीत और वर्तमान को खूबसूरती से जोड़ते हुए एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया, जिसमें रचनात्मकता, रेट्रो संस्कृति और डीआइटी विश्वविद्यालय की प्रतिभा व एकता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता झलकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button