ऋषिकेश। प्रथम श्वास फाउंडेशन परिवार ने अपनी जनसेवा मुहिम “एक मुट्ठी अनाज” के अंतर्गत आज ऋषिकेश स्थित कुष्ठ आश्रम पहुंचकर वहां रह रहे परिवारों को आवश्यक सामग्री प्रदान की। फाउंडेशन द्वारा लगभग पचास हज़ार रुपये मूल्य का अनाज, आटा, दाल, चावल, चीनी, दूध, फल, दवाइयां, दैनिक उपयोग की वस्तुएं, हार्पिक, फिनायल इत्यादि वितरित किए गए।
आश्रम में वर्तमान में पंद्रह ऐसे परिवार निवास करते हैं जो भीख नहीं मांगते और अपने सम्मान के साथ जीवन यापन करते हैं। फाउंडेशन इस मानवीय प्रयास के तहत हर वर्ष यहाँ पहुँचकर लगभग छः महीने का राशन तथा चिकित्सकीय दवाइयों की व्यवस्था करता है।
फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष अनामिका जिंदल ने बताया कि संस्था का प्रत्येक सदस्य तन-मन-धन से अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग करता है। आज कुल सोलह सदस्यों की टीम आश्रम पहुँची, जिनमें शामिल हैं -अनामिका जिंदल, विनीति गुप्ता, प्रदीप गर्ग, त्रिप्टि मित्तल, संजय मित्तल, रविन्द्र रस्तोगी, भक्ति कपूर, रेखा खन्ना, सरिता अग्रवाल, उषा नगर, आशा नगर, गीता कपूर, मंजू हारनाल, प्रवीण शर्मा, रेनू जैन।
जो सदस्य किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए, उन्होंने भी सेवा कार्य के लिए अपना सहयोग प्रदान किया।
आज के इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि संस्था की सदस्य आरती ने स्वयं भोजन बनाकर कुष्ठ रोगियों को परोसा, जिसे सभी ने हर्षपूर्वक स्वीकार किया। फाउंडेशन परिवार ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह सभी को अपनी कृपा प्रदान करे ताकि वे आगे भी इसी प्रकार समाज की सेवा करते रहें।
0 1 1 minute read




