Dehradunउत्तराखंड

द पॉली किड्स राजपुर रोड, सालावाला, जीएमएस रोड, प्रेम नगर ने वार्षिक समारोह मनाया

देहरादून: द पॉली किड्स राजपुर रोड, जीएमएस रोड, सालावाला और प्रेम नगर शाखाओं ने अपना वार्षिक समारोह शुक्रवार, 14 नवंबर को सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम, हाथीबड़कला में आयोजित किया। कार्यक्रम दो अलग–अलग सत्रों में हुआ, जिसमें 400 से अधिक बच्चों ने “कैलाश कथा” और “स्टार्स ऑफ बॉलीवुड” विषयों पर प्रस्तुति दी।

समारोह में लगभग 1200 अतिथियों एवं अभिभावकों ने उपस्थिति दर्ज की और बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। राजपुर रोड शाखा ने शिव पुराण पर आधारित आकर्षक थीम “कैलाश कथा” प्रस्तुत की, जिसमें शिव स्तुति, गणेश कथा, योग साधना, वैद्यनाथ, जय जय महाकाल, सती कथा जैसी प्रस्तुतियाँ शामिल थीं।

सलावाला, जीएमएस रोड और प्रेम नगर शाखाओं ने सितारों से सजी थीम “स्टार्स ऑफ बॉलीवुड” प्रस्तुत की, जिसमें छात्रों ने लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध दृश्य और नृत्यांक बेहद जीवंतता से मंचित किए। ‘जा सिमरन जा’, ‘कहानी मंजनूलीका की’, ‘कोऑर्डिनेशन इन मोशन’ और ‘जादू की झप्पी’ जैसी प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा।

द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेन्द्रु, संस्थापक निदेशकरंजना महेन्द्रु, तथा शिप्रा आनंद और माधवी भाटिया ने मुख्य अतिथियों— उमेश शर्मा (विधायक) एवं सविता कपूर (विधायक) — का स्वागत किया और सभी अभिभावकों व अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

वार्षिक समारोह में उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में निदेशक नंदिता सिंह, चंदोला, ऋषभ डोभाल,  वंदना छेत्री, गीतिका चाल्गा, शालिनी नेगी,  सिस्टम कोऑर्डिनेटर दिव्या जैन, इवेंट एवं एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर दीप्टि सेठी, हेडमिस्ट्रेस पूनम निगम,  नेहा सहगल, हिमांशी अरोड़ा, रजनी कालरा और नेहा बिष्ट शामिल रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button