Dehradunउत्तराखंड

द पेस्टल वीड स्कूल में पूर्णिमा के पावन अवसर पर हवन

देहरादून: पूर्णिमा के शुभ अवसर पर द पेस्टल वीड स्कूल में एक दिव्य और आत्मिक हवन समारोह का आयोजन किया गया, जो अध्यक्ष, डॉ. प्रेम कश्यप के आशीर्वाद से संपन्न हुआ। यह पावन अनुष्ठान गणेश आराधना से आरंभ हुआ, इसके पश्चात पवित्र गायत्री मंत्र और महा मृत्युंजय जाप से वातावरण को शुद्धता और प्रकाश से भर दिया गया। इसके बाद सम्पूर्ण विद्यालय शिव आराधना की भक्ति-धारा में सराबोर हो उठा। अंत में भावपूर्ण आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


यह आध्यात्मिक आयोजन केवल एक परंपरा नहीं था, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, स्वास्थ्य, कल्याण एवं शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए और साथ ही सम्पूर्ण समाज में शांति, समृद्धि और सद्भावना की स्थापना के लिए एक सच्ची प्रार्थना थी।


इस अवसर को और अधिक सार्थक बनाने में आदरणीय शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसमें विशेष सहयोग रहा ममता चौहान – स्कूल कोऑर्डिनेटर, सुनीता मानहास – जूनियर कोऑर्डिनेटर, हाउस मास्टर डॉ. अब्दुल क़ादिर – सुभाष हाउस, हाउस मास्टर समता गोयल – नेहरू हाउस, हाउस मास्टर वैभव त्यागी – झाँसी हाउस, हाउस मास्टर रश्मि नेगी – टैगोर हाउस उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डॉक्टर प्रेम कश्यप ने कहा “ईश्वर की कृपा से हमारे विद्यार्थी सदैव ज्ञान, स्वास्थ्य, सफलता एवं सर्वांगीण प्रगति की ओर अग्रसर हों तथा समाज की भलाई के लिए प्रेरणा प्राप्त करें। जैसा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है: “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” – जब सबका सहयोग मिलता है, तभी सबका विकास संभव होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button