Dehradunउत्तराखंडक्राइम

तरूण वासन पर जाखन स्थित पिरामिड रेस्टोरेंट के मालिक ने अपने बाउंसर के संग मिलकर किया जानलेवा हमला, आरोपी के खिलाफ जाखन थाने में मुकदमा दर्ज

पिरामिड रेस्टोरेंट के मालिक पहले भी पहाड़ के रेस्टोरेंट कर्मचारीयों के साथ दुर्व्यवहार एवं शोषण के लिए काफी चर्चा में रहे हैं

देहरादून । तरूण वासन पुत्र सुरेश कुमार वासन निवासी डी-50 रेसकोर्स देहरादून दिनांक 23-08-2025 को रात्रि 12:20 बजे अपने भाई वरूण वासन, सिद्धार्थ वासन, अभिषेक मगलानी, भावुक घई के साथ गायक मीका का कार्यक्रम देखकर वापस आ रहे थे व रास्ते में जलपान के लिये रोमियो लेन में रूके। पार्किंग में अत्यधिक भीड़ होने के कारण तरूण वासन द्वारा अपने भाई व सम्बन्धि ायों को वहीं उतार पिरामिड लेन के पीछे स्थित अपने निजी प्लाट पर वाहन पार्क करकर वापस आने लगे। तरूण वासन जब पीरामिड के साथ स्थित लेन में अपना वाहन खड़ा करने गया तो गेट पर पिरामिड बार एंव पब के गार्ड द्वारा वाहन अन्दर ले जाने से मना किया। तरूण वासन द्वारा उसे सूचित किया गया कि उसका स्वंय का निजी प्लाट अन्दर स्थित है तथा वह अपना वाहन वहां खड़ा करने जा रहा है।

मुकदमा दर्ज की पीडीएफ इस लिंक के द्वारा देख सकते हैं

https://pdf.ac/vYhquv62Kb

गार्ड व उसके साथ पिरामिड बार के एक बाउंसर जिसे तरूण वासन सामने आने पर पहचान सकता है द्वारा तरूण वासन को गाली देते लगे और कहा “इस वक्त यहां पर हमारा राज होता है और हमारी गाड़ियां खड़ी होती है।” तरूण वासन नीचे उतरकर उन्हें अभद्र भाषा करने पर टोका और कहा कि मेरा प्लाट गली के अन्दर है मै ट्रैफिक के कारण अपनी गाड़ी अन्दर खड़ी करना चाहता हूं आप गेट खोल दें। इस पर वहां खड़े गार्ड और बाउन्सर ने तरूण वासन को धक्का देकर पुनः गाली देते हुए कहा “तुझे समझ नही आ रहा है कि यहां से जा और जहां तेरा प्लाट है तो सुबह रजिस्ट्री लेकर आना।” तरूण वासन द्वारा गाली गलौच का विरोध करने पर पिरामिड बार के अन्य बाउन्सर और ईशान शर्मा व राम शर्मा जोकि पिरामिड के स्वामी है व तरूण वासन उन्हें पड़ोसी होने के नाते पहचानता है वहां आ गये। ईशान द्वारा ईशारे से अपने भाई बाउन्सर और गार्ड को मारने का इशारा किया और मां बहन की गालियां दी। गाड़ी में बैठे तरूण वासन के भाई सिद्धार्थ वासन द्वारा गाड़ी से उतरकर जब इसका विरोध किया तो उनके द्वारा तरूण वासन व उसके भाई सिद्धार्थ पर हमला कर दिया। तरूण वासन व उसका भाई नीचे गिर गये और वो लोग प्रार्थी व प्रार्थी के भाई को लात व घूसों से मारने लगे और ईशान द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की नीयत से प्रार्थी के दोनो हाथ पकड़ लिये और राम द्वारा गला दबाया जाने लगा और गालियां देते हुए बोला इन सभी को यही मार दो आज।

इस दौरान भीड़ व शोर शराबे के चलते तरूण वासन का भाई वरूण आदि भी वहां पहुंच गये । यह देख उक्त ईशान शर्मा, राम शर्मा और उनके साथ के आये बाउन्सर तरूण वासन व उसके भाईयों को घसीटकर गेट बन्द कर दिया और वहां पर तरूण वासन व उसके भाईयों को और बुरी तरह पीटा। प्रार्थी के भाई व अन्य रिश्तेदारों ने चीख पुकार कर गेट खुलवाया तो उनके द्वारा तरूण वासन के भाई वरूण पर भी हमला कर दिया और राम शर्मा ने प्रार्थी के भाई के गले से चेन भी खींच ली। वहां उपस्थित लोगों ने जब हल्ला मचाया तो ईशान और राम शर्मा ने इशारा करके सभी लोगों को वहां से जाने को कहा। समस्त मारपीट की घटना सी०सी०टी०वी० फुटेज में कैद है और तरूण वासन को यह भी आशंका है कि वह उक्त फुटेज को डिलीट कर सकते है। उक्त घटना खुले आम समस्त पब्लिक के सामने हुई परन्तु उपरोक्त राम शर्मा व ईशान शर्मा और उनके बाउन्सर के आगे किसी की कोई हिम्मत नही हुई। तरूण वासन के भाईयों द्वारा जैसे तैसे प्रार्थी को अधमरी हालत में गाड़ी में बिठाकर वहां से निकाला गया और तुरन्त डाक्टर के पास ले जाने लगे परन्तु रात को कोई डॉक्टर नही मिला। तरूण वासन के पूरे चेहरे पर सूजन है, दांत टूट गया है। तरूण वासन तुरन्त सुबह पहले अपने प्राथमिक ईलाज के लिये दून अस्पताल गया और उसके बाद अपनी शिकायत जाखन थाने में दर्ज कराने गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button