देहरादून। उत्तराखण्ड में इस बार कुल 83,21,207 मतदाता पंजीकृत थे। इनमें 43.08 लाख पुरुष और 40.12 लाख महिला मतदाता थे। लेकिन इनमें से केवल 53.64 प्रतिशत ने ही मताधिकार का प्रयोग किया। जाहिर है कि उत्तराखंड में इस लोकसभा चुनाव में करीब 35 लाख पंजीकृत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है। इस कारण पिछली बार की तुलना में इस बार कुल मतदान प्रतिशत पांच से छह प्रतिशत तक कम रह सकता है। एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल के मुताबिक राज्य में इस बार करीब 35 लाख लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है। इस तरह उत्तराखंड ने परंपरागत रूप से कम मतदान वाले राज्य के रूप में अपनी पहचान कायम रखी है। रूठे हुये कुछ लागों ने मतदान का बहिष्कार तो कर ही दिया अब मतगणना का इंतजार है, जिसमें नोटा के आंकड़ों की अभी प्रतीक्षा है।
0 0 1 minute read