मसूरी। देहरादून-मसूरी मार्ग पद्मीनी निवास के पास एक रोडवेज बस के ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गई। बस के चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया। जिससे बस हादसा होने से बच गई और बस में बैठी 15 सवारियों की जान बाल-बाल बची। कुछ सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। बस के ब्रेक फेल होने की सूचना पर मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है।
घटना के मुताबिक, उत्तराखंड रोडवेज की बस पुरौला से देहरादून के लिए जा रही थी। अचानक मसूरी से 1 किलोमीटर नीचे पद्मीनी निवास के पास बस के ब्रेक फेल हो गए। बस चालक द्वारा समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के दौरान बस में 15 सवारी थी। चालक की समझदारी से बस में बैठी सवारी बाल-बाल बची। घटना में बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस दौरान कुछ देर तक यातायात भी बाधित रहा।