श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर रविवार शाम को आतंकी हमला हुआ है, जिसमें 10 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। नई दिल्ली में पीएम मोदी और नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान यह टेररिस्ट अटैक हुआ है। यह हमला रियासी जिला के कंदा इलाके में हुआ। आतंकियों ने बस पर ओपन फायर किया, जिसमें ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया।
इसके चलते बस खाई में गिर गई। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। घटनास्थल से गोलियों के खोखे मिले हैं। बस में सवार अन्य यात्रियों का रेस्क्यू किया गया है। शिव खोड़ी मंदिर माता वैष्णो देवी का बेस कैंप है।
0 0 1 minute read