देहरादून । राजधानी देहरादून में शुक्रवार को डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई। बात मारपीट और पथराव तक पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि झगड़ा एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) और आर्यन संगठन के छात्रों के बीच हुआ।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले तो शांति से ही झगड़े के शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन दोनों गुटों के छात्र नहीं माने तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा। इसके बाद ही स्थिति काबू में आई। पुलिस ने दोनों गुटों के कई छात्रों को हिरासत में भी लिया है।
0 3 Less than a minute