मसूरी । बीते दिवस मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के लिए बारिश अलर्ट दिया गया था। वहीं बारिश से मसूरी देहरादून मार्ग एमपीजी कॉलेज के सड़क किनारा भूस्खलन होने से पुश्ता गिर गया जिससे मुख्य सड़क पर मलबा और पत्थर आने से देहरादून मसूरी का मुख्य मार्ग बाधित हो गया। जिससे कॉलेज के कैंटीन के निचले हिस्से में भारी भूस्खलन हुआ है जिससे कैंटीन को खतरा हो सकता है। भूस्खलन की सूचना पर मसूरी छात्र संघ अध्यक्ष मोहन शाही मौके पर पहुंचे। उन्होने कहा कि भूस्खलन से कॉलेज के एक भाग को खतरा हो गया है जिससे कैंटीन का हिस्सा कभी भी गिर सकता है उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से कॉलेज के भूस्खलन की चपेट में आये हिस्से का जल्द निर्माण किये जाने की मांग की है। मसूरी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा कि बारिश से भूस्खलन होने से कॉलेज के निचले हिस्से का पुश्ता ढह गया जिससे कॉलेज की कैंटीन का भाग खतरे की जद में आ गया है उन्होंने कहा कि सड़क पर आये मलबे और पत्थर को जेसीबी के माध्यम से हटाकर यातायात का सुचारू कर दिया गया है वह क्षतिग्रस्त पुश्ता के निर्माण के लिये कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
0 0 1 minute read