मंत्री गणेश जोशी ने आज ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
मंत्री गणेश जोशी, ग्राम विकास अधिकारियों को समीक्षा बैठक लेते हुए।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रदेश भर में भारी बारिश होने के कारण PMJSY के अंतर्गत आने वाली कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनमें प्रदेश भर में 140 सड़कें बन्द हैं। गढ़वाल मण्डल में 109 तथा कुमांऊ मण्डल में 31 सड़कें बन्द हैं जिनको खोलने का कार्य शीघ्र अतिशीघ्र किया जायेगा। मंत्री ने मुख्यालय स्तर पर आपदा कंट्रोल रूम में हर दिन की रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लक्ष्य के अवशेष आवास निर्माण कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने तथा मनरेगा के अंतर्गत कार्य कर रहे कार्मिकों का भुगतान समय पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।