देश-विदेशस्पोर्ट्स

PNB Metlife जूनियर बडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में दिल्ली शहर में उभरते हुए खिलाड़ियों का दबदबा रहा

नई दिल्ली। पीएनबी मेटलाईफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के 8वें संस्करण में दिल्ली के हर कोने से आए 1000 से ज्यादा युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इस बहुप्रतीक्षित खेल स्पर्धा का आज त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक रोमांचक फिनाले के साथ समापन हुआ, जिसमें 10 उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी श्रेणियों में जीत हासिल की।
दर्शकों को विभिन्न आयु समूहों में असाधारण खेल देखने को मिला। बॉयज़ सिंगल्स अंडर 9 श्रेणी में रेयांश सत्य गोयल ने आद्वित मिश्रा पर 21-12 और 21-11 के स्कोर से जीत दर्ज की, जबकि गर्ल्स सिंगल्स अंडर 9 में फलक मनचंदा ने अपराजिता उपाध्याय को 21-10 और 23-21 के स्कोर से हराया। बॉयज़ सिंगल्स अंडर 11 श्रेणी में अर्पित बलियान, चित्रांश शर्मा को 21-14 और 21-11 के शानदार स्कोर से हराकर विजयी रहे, वहीं गर्ल्स सिंगल्स अंडर 11 श्रेणी में अनन्या तल्यान ने आरोही यादव को 21-12 और 21-18 के स्कोर के साथ बाहर का रास्ता दिखाया। बॉयज़ सिंगल्स अंडर 13 श्रेणी में प्रणीत बराथी ने एक रोमांचक मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यहव यादव को 21-15 और 21-11 के स्कोर से परास्त किया। गर्ल्स सिंगल्स अंडर 13 श्रेणी में भाविका जायसवाल ने नव्या असवाल के खिलाफ काँटे की टक्कर में 21-19, 18-21 और 21-17 के स्कोर से जीत दर्ज की। बॉयज़ सिंगल्स अंडर 15 श्रेणी में हर्षित खत्री ने आर्यन डांगी को 21-11 और 21-15 के स्कोर से पछाड़कर जीत का रास्ता साफ किया। वहीं, गर्ल्स सिंगल्स अंडर 15 श्रेणी में नव्या सिंह, नयोनिका मनराल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 21-13, 17-21 और 21-15 के स्कोर से विजयी रहीं। बॉयज़ सिंगल्स अंडर 17 श्रेणी में प्रिंस का दबदबा रहा, उन्होंने आर्यन सेठी को 22-20, 16-21 और 21-19 के स्कोर से हराकर जीत दर्ज की, जबकि गर्ल्स सिंगल्स अंडर 17 श्रेणी में अष्टमी रावत ने एंजेल को 21-14, 20-22 और 21-18 के स्कोर से हराया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में गणमान्य मेहमान समीर बाजपेयी, मुख्य महाप्रबंधक, दिल्ली अंचल, पंजाब नेशनल बैंक; राजीव जैन, महाप्रबंधक, दिल्ली अंचल, पंजाब नेशनल बैंक; प्रदीप कुमार अग्रवाल, कार्यकारी जीवन पोर्टफोलियो प्रबंधक, एजेंसी चैनल, पीएनबी मेटलाइफ; अर्चना जैन, कार्यकारी जीवन पोर्टफोलियो प्रबंधक, एजेंसी चैनल, पीएनबी मेटलाइफ और सुमित भारद्वाज, मुख्य बीमा प्रबंधक, एजेंसी चैनल, पीएनबी मेटलाइफ मौजूद थे। उन्होंने विजयी युवा खिलाड़ियों को उनकी जीत के सम्मान में प्रतिष्ठित जेबीसी ट्रॉफी सौंपी।
पीएनबी मेटलाईफ के एमडी एवं सीईओ, समीर बंसल ने कहा कि इन गेम्स की शुरुआत बहुत रोमांचक थी। खेल में लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने की क्षमता है। इससे न केवल बच्चों में आत्मविश्वास का विकास होता है, बल्कि वो मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत भी बनते हैं। इसीलिए हमें पीएनबी मेटलाईफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन करने की प्रेरणा मिली, और पीएनबी मेटलाईफ की तरफ से मैं विजेताओं एवं अन्य सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूँ, जिन्होंने बैडमिंटन में उत्कृष्टता के लिए अपने जोश व समर्पण का प्रदर्शन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button